गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa 1st Test, England Team
Written By
Last Modified: लंदन , शनिवार, 1 जुलाई 2017 (17:02 IST)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बैलेंस इंग्लैंड टीम में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बैलेंस इंग्लैंड टीम में - South Africa 1st Test, England Team
लंदन। बल्लेबाज गैरी बैलेन्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे में जन्म यह 27 वर्षीय बल्लेबाज काउंटी चैंपियनशिप में यार्कशर की तरफ से शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में वापसी का दावेदार बना था। उन्हें पिछले साल बांग्लादेश दौरे में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर कर दिया गया था।
 
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स वाइटकर ने कहा कि गैरी बैलेन्स अक्टूबर के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं।  इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है-  जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टॉ  (विकेटकीपर), गैरी बैलेन्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलिस्टेयर कुक, लियाम डासन, कीटन जेनिंग्स, टोबी रोलैंड जोन्स, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।
ये भी पढ़ें
किदांबी श्रीकांत की नजर विश्व चैंपियनशिप में पदक पर