शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly to discharge from hospital on wednesday
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (15:27 IST)

सौरव गांगुली ने की परिजनों से बातचीत, बुधवार को मिल सकती है छुट्‍टी

Sourav Ganguly
कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। वुडलैंड्स हॉस्पीटल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
 
गांगुली को शनिवार को जिम करते वक्त सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गहन चिकित्सा के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था है और उनकी धमनी में तीन ब्लॉक पाए गए हैं। इस बीच प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट देवी शेट्टी ने अस्पताल पहुंचकर पूर्व कप्तान की चिकित्सा की।
 
गांगुली की पत्नी डोना ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गांगुली ने डॉक्टरों और अपने परिवार से बातचीत की। गौरतलब है कि मेडिकल टीम ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉ शेट्टी से बात की थी। 
ये भी पढ़ें
पल में मालामाल, पल में कंगाल, बेहद दिलचस्प है बिटकॉइन की कहानी...