गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly praises police in fighting corona virus
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (18:04 IST)

सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस से लड़ने में पुलिस की सराहना की

Sourav Ganguly
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लागू हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कोलकाता पुलिस का धन्यवाद दिया है। 
 
कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार में लॉकडाउन की घोषणा की है जो तीन मई तक चलेगा। इस दौरान पुलिसकर्मी इसका सख्ती से पालन कराने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 
 
इसके अलावा पुलिसकर्मी जरुरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आए हैं। गांगुली ने ट्वीट कर कहा, 'इस कठिन समय में लोगों की रक्षा करने और अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कोलकाता पुलिस का शुक्रिया।' 
 
गांगुली के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कोलकाता पुलिस के उपायुक्त अंजू शर्मा ने कहा, 'आपके प्रोत्साहन के लिए आपका धन्यवाद गांगुली। यह कोलकाता पुलिस और यातायात विभाग को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित करेगा।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय हॉकी टीम में वापसी के लिए उत्सुक हूं : वरुण कुमार