शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly BCCI president
Written By
Last Updated :कोलकाता , बुधवार, 4 जनवरी 2017 (17:58 IST)

सौरव गांगुली का बीसीसीसीआई अध्यक्ष बनने से इनकार

सौरव गांगुली का बीसीसीसीआई अध्यक्ष बनने से इनकार - Sourav Ganguly BCCI president
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को  इससे इनकार किया कि वह बीसीसीआई में अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी के सुझाव को खारिज करते हुए गांगुली ने कहा, 'मेरा नाम गैरजरूरी रूप से सामने आ रहा है। मैं क्वालीफाई नहीं करता। मैंने सिर्फ एक साल पूरा किया है (कैब अध्यक्ष के रूप में) और दो और साल बचे हैं। मैं इसकी दावेदारी में नहीं हूं।' 
 
यह पूछने पर कि क्या कैब लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करेगा, गांगुली ने कहा कि संघ के पास उच्चतम न्यायालय के आदेशों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं है। गांगुली ने कहा कि कैब 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के आयोजन के बाद ही आम सभा की विशेष बैठक करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने त्यागे पद