गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Karnataka Cricket Association, BCCI
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2017 (18:26 IST)

कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने त्यागे पद

कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने त्यागे पद - Karnataka Cricket Association, BCCI
बेंगलुरु। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और सचिव को पद से बर्खास्त करने के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के शीर्ष पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने पदों को छोड़ दिया है।
केएससीए ने अपने जारी बयान में बताया कि अध्यक्ष पीआर अशोक आनंद, सचिव बृजेश पटेल और कोषाध्यक्ष पी. दयानंद पाई ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। राज्य क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सर्वोच्च अदालत के 2 जनवरी को आए फैसले के बाद केएससीए के अध्यक्ष आनंद, सचिव पटेल और कोषाध्यक्ष पाई ने अपने पदों को तुरंत प्रभाव से छोड़ दिया है।
 
इससे पहले त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) ने भी उच्च्तम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर यही कदम उठाया है। टीसीए पहले ही लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू कर चुका है। टीसीए की मौजूदा समिति ने मंगलवार को इस्तीफा दिया और मौजूदा सचिव सौरभ दासगुप्ता को इसकी जानकारी दी। सौरभ त्रिपुरा की रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं।
 
दासगुप्ता ने बताया कि मौजूदा समिति ने अक्टूबर 2014 को पदभार संभाला था और उसका कार्यकाल अक्टूबर 2017 तक था। लेकिन सुधार की सिफारिशों को लागू करने के लिए समिति के सदस्यों ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले टीसीए ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए अपने संविधान में भी संशोधन किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अजब 'साइकलों' की गजब कहानी