सोशल मीडिया पर ठेठ इंदौरी स्टाइल में छाया रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान सोशल मीडिया पर मसखरी के खूब चौके-छक्के जड़े गए। इंटरनेट की दुनिया के निवासियों ने मैच को लेकर अपनी मजेदार टिप्पणियों में बोलचाल की खालिस इंदौरी शैली का भी जमकर इस्तेमाल किया।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों द्वारा भारतीय गेंदबाजों की धुनाई के वक्त चुटकी लेते हुए मेजबान टीम के एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा, 'इंदौर में बारिश की भोत जरूरत है भिया। ये ऑस्ट्रेलिया वाले तो मान ही नी रिए हैं।'
मैच के दौरान बारिश के खतरे को लेकर वॉट्स ऐप पर यह लतीफा खूब चला, 'इंदौर में बारिश की आवक-जावक को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को खासतौर पर डांडिया की प्रैक्टिस भी कराई गई है। मैच के दौरान बारिश आने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डांडिया प्रतियोगिता करा दी जाएगी।'
सोशल मीडिया के मसखरों ने मैच के दौरान टीम इंडिया को बधाई देने के लिए मजाकिया बधाई संदेश भी चलाए। ऐसे ही एक वायरल संदेश में भारतीय कप्तान विराट कोहली को बॉस और चीकू भाई की उपमा दी गई जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रेरणास्रोत और दादा दयालु बताया गया। इस संदेश में भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ियों को भी ठेठ इंदौरी शैली में मजेदार उपमाओं से नवाजा गया।
बोलचाल की इंदौरी शैली में अपनी मजाकिया रचनाओं के लिए मशहूर पंकज क्षीरसागर ने फेसबुक पर मिनट-मिनट पर स्कोर अपडेट कर रहे लोगों से तंग आकर लिखा, 'कृपया फेसबुक पे बॉल टू बॉल स्कोर अपडेट न करें। अपने टीवी पे कोई खाना-खजाना नहीं देख रहे हैं!' (भाषा)