सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sitanshu Kotak
Written By
Last Updated :राजकोट , सोमवार, 2 मई 2016 (15:31 IST)

कोटक ने कहा- लक्ष्य हासिल किया जा सकता था

कोटक ने कहा- लक्ष्य हासिल किया जा सकता था - Sitanshu Kotak
राजकोट। गुजरात लॉयंस के सहायक कोच सितांषु कोटक का मानना है कि आक्रामक सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्द गंवाने के बावजूद रविवार को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के 155 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था।
रविवार को पंजाब के हाथों 23 रन की हार के बाद कोटक ने कहा कि हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अब तक अधिकांश मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। इस बार वे नहीं चले, लेकिन मध्यक्रम को लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। 
 
इस हार के बावजूद गुजरात लॉयंस की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। सुरेश रैना की अगुआई वाली टीम अब मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी।
 
कोटक ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्द गंवाने के बाद लक्ष्य हासिल करने के लिए मध्य क्रम बेहतर बल्लेबाजी कर सकता था लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि मैच में जल्द विकेट गंवाने का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा, हम कमजोर पक्षों की पहचान करने का प्रयास करेंगे और इन पर काम करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल-9 में अंबाती रायुडू से भिड़े हरभजन, फिर ताजा हुई थप्पड़ कांड की यादें