आईपीएल-9 में अंबाती रायुडू से भिड़े हरभजन, फिर ताजा हुई थप्पड़ कांड की यादें
पुणे। मुंबई इंडियंस के अनुभवी ऑफ स्पिनर और अपने गर्म मिजाज के लिए मशहूर हरभजन सिंह अपने टीम साथी अंबाती रायुडू के साथ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान मैदान पर ही भिड़ पड़े, जिससे एकबारगी आईपीएल में हुए थप्पड़ कांड की यादें ताजा हो गईं।
मुंबई और पुणे के बीच रविवार को एमसीए स्टेडियम पर हुए आईपीएल-9 मैच के दौरान हरभजन फील्डिंग को लेकर रायुडू पर भड़क गए और उनके खिलाफ जमकर अपशब्द कहे जिससे उनके टीम साथी रायुडू भी काफी नाराज हो गए। इस मैच में मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दरअसल, यह वाकया मैच में 11वें ओवर का है, जब हरभजन गेंदबाजी कर रहे थे और पुणे के सौरभ तिवारी ने उनकी गेंद पर एक जोरदार शॉट मारा। रायुडू उस समय बाउंड्री के पास ही खड़े थे लेकिन वे डाइव मारने के बावजूद गेंद को रोक नहीं सके और गेंद सीमा रेखा को पार कर गई।
रायुडू के इस खराब क्षेत्ररक्षण पर हरभजन अचानक ही भड़क पड़े और उन्होंने काफी अपशब्द कह डाले। रायुडू से भी हरभजन की यह हरकत बर्दाश्त नहीं हुई और वह तेजी से हरभजन की ओर चल दिए।
दोनों खिलाड़ी जिस तरह एक-दूसरे की ओर जा रहे थे उसने एकबारगी हरभजन के आईपीएल मैच के बाद शांतकुमारन श्रीसंत को थप्पड़ मारने की घटना की याद ताजा कर दी। (वार्ता)