शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Simon Katich, Sydney Test, Team India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (16:59 IST)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अनावश्यक रूप से भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक थे: कैटिच

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अनावश्यक रूप से भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक थे: कैटिच - Simon Katich, Sydney Test, Team India
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साइमन कैटिच ने मंगलवार को कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने बेसब्र और बेवजह आक्रामक रूख अपनाने वाले घरेलू बल्लेबाजों के खिलाफ दबाव बनाए रखा जिससे वह पहली बार यहां टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने में सफल रहे।
 
 
भारतीय टीम ने चार मैचों की श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। बारिश के कारण सिडनी टेस्ट सोमवार को ड्रॉ समाप्त हुआ। दोनो देशों के क्रिकेट के 71 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की। 
 
कैटिच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दबाब को नहीं झेल सके। कैटिच ने कहा, पहले के दौरों पर वे (भारतीय तेज गेंदबाज) इन हालात में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे। लेकिन इस श्रृंखला में ये तेज आक्रमण शानदार है और वह रन गति रोककर दबाव बनाए रखने में सफल रहे। गति और विविधता के साथ वे गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हैं। दोनों टीमों में यह बड़ा फर्क था। 
 
उन्होंने कहा, भारतीय गेंदबाजों में काफी सब्र था और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में इतना सब्र नहीं था कि वे दबाव झेल सके। स्पिनरों ने तेज गेंदबाजों का अच्छे से साथ दिया चाहे वह रविचंद्रन अश्विन हो या कुलदीप यादव और रविन्द्र जड़ेजा। 
 
कैटिच ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बडी पारी में नहीं बदल सके। उन्होंने कहा, कभी कभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने यह दिखाया की वे अच्छा कर सकते है लेकिन वे लंबे समय तक ऐसा नहीं कर पाए। टेस्ट क्रिकेट में आपको ऐसा निरंतर करना होता है। मार्कस हैरिस के लिए यह अच्छी श्रृंखला रही। उसके पास अच्छी तकनीक और लंबी पारी खेलने का माद्दा है। 
 
उन्होंने कहा, भारत के लिए यह बड़ी जीत है क्योंकि पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है। उन्हें अपनी उपलब्धि पर फख्र होना चाहिए। यह पूरी टीम की जीत है। उन्होंने श्रृंखला में सबसे ज्यादा 521 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के आने से भारत का शीर्ष क्रम काफी मजबूत होगा। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
T-20 सीरीज में बुमराह को आराम, सिराज को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड दौरे में जगह