• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gills Captains knock powers India to formidable total against Zimbabwe
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2024 (18:23 IST)

शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी, भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ पहुंची 180 पार

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रनों का लक्ष्य

शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी, भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ पहुंची 180 पार - Shubhman Gills Captains knock powers India to formidable total against Zimbabwe
INDvsZIM कप्तान शुभमन गिल (66) और ऋतुराज गायकवाड़ (49) रनों की शानदार पारियों के दम पर भारत ने बुधवार को तीसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।आज यहां भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़े।

 नौंवे ओवर में सिकंदर रजा ने यशस्वी जयसवाल को ब्रायन के हाथों कैच आउट कराकर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। जयसवाल ने 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से (36) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा (10) सिकंदर रजा के शिकार बन गये। 18वें ओवर में मुजराबानी ने शुभमन गिल को रजा के हाथों कैच आउट करा कर जिम्बाब्वे के लिए तीसरा विकेट हासिल किया।

गिल ने 49 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुये सर्वाधिक (66) रन बनाये। ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से (49) रन बनाये। संजू सैमसन सात गेंदों में (12) और रिंकू सिंह (1) रन पर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 182 रन बनाये।जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजराबानी और सिंकदर रजा ने दो-दो विकेट लिये।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
गंभीर के वेतन के करार पर अभी हस्ताक्षर नहीं, पहली बड़ी परीक्षा होगी आस्ट्रेलिया में