गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill misery with the willow continues on caribbean tour
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (12:51 IST)

IPL के ऑरेंज कैप शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ T20i सीरीज में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पा रहे

IPL के ऑरेंज कैप शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ T20i सीरीज में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पा रहे - Shubhman Gill misery with the willow continues on caribbean tour
IPL 2023 में अपने बल्ले से बड़ी पारियां खेलने वाले Shubhman Gill शुभमन गिल Westindies वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। तीनों टी-20 मैच में वह 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे हैं। यूं तो आईपीएल 2023 के बाद वह किसी भी प्रारुप में नहीं चमके और सिर्फ एक 85 रनों का स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में बनाया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल ने पहले टी-20 में 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए थे और अकील हुसैन की गेंद पर वह स्टंप हो गए थे। दूसरे टी-20 मैच में इतनी ही गेंदों के बाद 1 छक्का लगाने के बाद वह 7 रनों पर प्वाइंट पर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर हेटमायर को कैच थमा बैठे थे। तीसरे टी-20 में भी वह इस ही गेंदबाज पर 11 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने अब तक 29 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि जैसे विराट कोहली को किंग कहा जाता है वैसे ही शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जाता है। लेकिन इस प्रदर्शन पर भारतीय फैंस ने शुभमन गिल की खासी आलोचना की है।

IPL 2023 में शुभमन गिल ने जड़े थे 3 शतक

इस सत्र से गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59. 33 की औसत और 157. 80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाये थे,  जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। यह सत्र शुभमन गिल के लिए यादगार रहेगा क्योंकि इस सत्र से पहले उनका एक भी शतक नहीं था और इस बार उन्होंने 3 शतक जड़ दिए थे। इसके अलावा उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रना जो क्वालिफायर 2 में मुंबई के खिलाफ आया था।

एक पारी के कारण 5वीं वनडे रैंक पर पहुंचे शुभमन गिल

भारत के सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल और ईशान किशन ने बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया।देश में शुरु होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से दो महीने पहले गिल दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर काबिज हो गये और पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के करीब पहुंच गये।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बरकरार हैं। गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 743 रेटिंग अंक पर पहुंच गये। वह तीसरे स्थान पर काबिज फखर जमां (755 रेटिंग अंक) और चौथे स्थान पर काबिज इमाम उल हक (745 रेटिंग अंक) के करीब हैं।किशन ने भी नौ पायदान की छलांग से 36वां स्थान हासिल किया जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हैं जबकि अनुभवी आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने 10 पायदान का सुधार किया जिससे वह बल्लेबाजी सूची में 71वें स्थान पर बने हुए हैं।

ताजा सूची में कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऊपर की ओर कदम बढ़ाये। पंड्या वनडे आल राउंडर सूची में पांच पायदान के लाभ से 11वें स्थान पर पहुंचे जबकि बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने वनडे गेंदबाजों की सूची में प्रभावित किया।कुलदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में सात विकेट की बदौलत चार पायदान की उछाल से 10वें स्थान पर पहुंचकर शीर्ष 10 में शामिल हुए जबकि ठाकुर आठ विकेट की मदद से तीन पायदान के सुधार से 30वें स्थान पर पहुंचे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करने वाले भारत के तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की बदौलत बल्लेबाजी सूची में 46वें स्थान से प्रवेश किया। उन्होंने पहले तीन टी20 में 39, 50, नाबाद 49 रन बनाये हैं।गेंदबाजी सूची में कुलदीप यादव (36 पायदान के फायदे से 51वें स्थान पर) भारत के लिए सबसे लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहे हैं।