• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer, Ranji Trophy, Dhaval Kulkarni
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2016 (19:25 IST)

श्रेयस अय्यर का नाबाद शतक, मुंबई की उम्मीदें कायम

श्रेयस अय्यर का नाबाद शतक, मुंबई की उम्मीदें कायम - Shreyas Iyer, Ranji Trophy, Dhaval Kulkarni
हुबली। श्रेयस अय्यर की नाबाद 191 रन की पारी और धवल कुलकर्णी के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां गुजरात पर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और बुधवार सुबह जब उसने तीन विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया तब उसके सामने गुजरात के बड़े स्कोर की चुनौती थी। अय्यर की बेहतरीन पारी और रात्रिप्रहरी कुलकर्णी (61) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 187 रन की साझेदारी से मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 328 रन बनाए हैं। वह हालांकि अब भी गुजरात से 109 रन पीछे है।
 
अय्यर और कुलकर्णी ने सुबह के सत्र में टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (49 रन देकर चार विकेट) ने कुलकर्णी को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। 
 
मुंबई ने इसके बाद सूर्यकुमार यादव (18) और अभिषेक नायर (14) के विकेट गंवाए। अय्यर ने अब तक 310 गेंदों का सामना करके 18 चौके और दो छक्के लगाए हैं। कुलकर्णी ने अपनी 185 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डिकवेला और मेंडिस की पारियों से श्रीलंका का बड़ा स्कोर