• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer dropped from T20 team after appointed as KKR Skipper
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (18:26 IST)

KKR के कप्तान बनने के बाद टी20I टीम से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर, कप्तान ने बताया यह कारण

KKR के कप्तान बनने के बाद टी20I टीम से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर, कप्तान ने बताया यह कारण - Shreyas Iyer dropped from T20 team after appointed as KKR Skipper
कोलकाता: श्रेयस अय्यर भले ही आईपीएल की मेगा नीलामी में तीसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हों लेकिन भारत की टी20 टीम में जगह बनाने के लिये उन्हें हरफनमौला प्रदर्शन करना होगा क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार टीम को मध्यक्रम में इसी की जरूरत है।

श्रेयस के लिये बुधवार का दिन मिला जुला रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें आईपीएल में अपनी टीम का कप्तान बनाया लेकिन शाम को उन्हें पता चला कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय टीम में उनके लिये जगह नहीं है।

रोहित ने दूसरे मैच में छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है । यह बहुत कठिन है लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से फैसला लिया गया । हमें मध्यक्रम में हरफनमौला की जरूरत है ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में इस तरह की प्रतिस्पर्धा देखकर अच्छा लग रहा है ।’’

भारतीय कप्तान ने कहा ,‘‘ श्रेयस को हमने बताया है कि विश्व कप से पहले टीम को एक हरफनमौला की जरूरत है। वे सभी चतुर और पेशेवर खिलाड़ी हैं और समझते हैं कि टीम सर्वोपरि है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अंतिम एकादश का चयन कई मानदंडों को ध्यान में रखकर किया जाता है। विरोधी टीम , हालात, मैदान का आकार वगैरह । कई बार बाहर होने वाले खिलाड़ियों के लिये काफी कठिन होता है लेकिन हम स्पष्ट संदेश दे रहे हैं । हमें टीम को सबसे पहले रखना है।’’

आईपीएल के समीकरणों के आधार पर नहीं बनेगी टीम इंडिया

रोहित ने मैच से पहले भी कहा था कि आईपीएल के समीकरणों के आधार पर वह टीम नहीं बनायेंगे।उन्होंने ऐसा ही किया जब श्रेयस (12.25 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़) और आवेश खान (10 करोड़) को बाहर बैठना पड़ा । वहीं आईपीएल टीमों द्वारा रिटेन किये गए रूतुराज गायकवाड़ (छह करोड़ रूपये) और मोहम्मद सिराज (सात करोड़) भी बाहर रहे।

दीपक हुड्डा पौने छह करोड़ और कुलदीप यादव दो करोड़ रूपये में बिके हैं यानी भारतीय टीम की रिजर्व बेंच की आईपीएल में कीमत 50 करोड़ रूपये से अधिक थी।


रवि बिश्नोई एक अच्छी प्रतिभा है :रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज से पहला टी 20 छह विकेट से जीतने के बाद कहा कि हां, मैच बीच में फंस गया था, लेकिन अंत में हम जीत गए। यह अच्छी बात है। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें कम स्कोर पर रोका।

रोहित ने बुधवार को मैच के बाद कहा,'बल्लेबाज़ी में बीच में ज़रूर थोड़ी सी चूक हुई, जैसा मैंने पहले भी कहा। रवि बिश्नोई एक अच्छे टैलेंट हैं और उनमें विविधता है। वह पॉवरप्ले से लेकर अंत तक अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने पहले मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की। हमने श्रेयस से बात की है कि हमें एक ऐसे बल्लेबाज़ की आवश्यकता है, जो थोड़ी गेंदबाज़ी भी कर ले और वह इसे समझते भी हैं। टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और यह अच्छी प्रतिस्पर्धा है कि हमें अच्छे खिलाड़ियों को भी बाहर रखना पड़ रहा है।'

वेस्ट इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा,' बीच के ओवरो में हमने धीमी बल्लेबाज़ी की, इससे मैच में फ़र्क पड़ा। हमें इसमें सुधार करना होगा। हमारे पास अच्छे गेंदबाज़ हैं, उन्हें भी अच्छा करना होगा। हम इस पर काम करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में हम वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: साल की पहली टी-20I सीरीज जीतने पर भारत की नजर