शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shivam Dubey on target of critics for marrying Muslim girlfriend, people made lewd comments
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (13:16 IST)

मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी करने पर आलोचकों के निशाने पर शिवम दुबे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट

मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी करने पर आलोचकों के निशाने पर शिवम दुबे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट - Shivam Dubey on target of critics for marrying Muslim girlfriend, people made lewd comments
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शुक्रवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद से उन्हें एक ओर सोशल मीडिया पर नई जिंदगी शुरु करने के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स शिवम को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं और इस ट्रोलिंग के पीछे का कारण है, उनकी पत्नी का मुस्लिम धर्म का होना।

दरअसल, शिवम ने जो तस्वीरें शेयर करके शादी की खबर दी, उसमें साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने इस्लाम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार शादी की है, जो यूजर्स को जरा भी रास नहीं आ रहा है। कुछ लोगों ने धर्म के आधार पर खूब नफरत फैलाई और मुस्लिम समुदाय के लोगों को आतंकी कहकर संबोधित किया।

शिवम दुबे ने बीते दिन सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें एक तस्वीर में वह दुआ मांगते हुए भी नजर आए। बस फिर क्या था, दुबे की यह फोटो कुछ छोटी सोच वाले लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम किया। कई लोगों ने शिवम दुबे की पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स किए और दुबे को काफी बुरा भला भी कहा।




28 वर्षीय ऑलराउंडर ने ट्वीटर पर अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था और अब हमारी हमेशा की जिंदगी शुरू होती है। जस्ट मैरिड 16-07-2021।"

शिवम दुबे को साल 2019 में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। मगर हार्दिक के वापस आने के बाद खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है।

दुबे ने अभी तक भारत के लिए एक वनडे और 12 टी20 आई मैच खेले हैं। 12 टी20 आई मैचों में उनके बल्ले से 136.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन देखने को मिले हैं और उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें
सुपरमैन बने फैबियन एलन ने एक हाथ से लपका करिश्माई कैच (वीडियो)