शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shivam Dube marries long time girlfriend Anjum Khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (22:28 IST)

शिवम दुबे ने की लॉग्न टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी, बेहद खूबसूरत लग रही तस्वीरें

शिवम दुबे ने की लॉग्न टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी, बेहद खूबसूरत लग रही तस्वीरें - Shivam Dube marries long time girlfriend Anjum Khan
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। खिलाड़ी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है और तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर एक ओर उन्हें नए जीवन के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं।

शिवम की पत्नी का नाम अंजुम खान है और वह मुस्लिम धर्म की हैं। ऑलराउंडर ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने हमसफर के मज़हब यानि मुस्लिम रीति-रिवाजों व हिंदु रीति रिवाजों के साथ शादी की हैं। हालांकि अभी अंजुम से जुड़ी और डीटेल्स सामने नहीं आई हैं।

 
शिवम दुबे को बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। मगर हार्दिक के वापस आने के बाद खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है। मौजूदा समय में वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और इस साल उन्होंने टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले 6 मैचों में 145 रन बनाए। बताते चलें, लोकल लेवल पर दुबे एक ओवर में 5 छक्के भी जड़ चुके हैं।

28 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ने अभी तक भारत के लिए एक वनडे और 12 टी20 आई मैच खेले हैं। 12 टी20 आई मैचों में उनके बल्ले से 136.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन देखने को मिले हैं और उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि, शिवम दुबे घरेलू स्तर पर मुंबई क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी है। इस साल जब टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी, उसमें दुबे ने भी काफी अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें
टोक्यो जाने से पहले पुरुष और महिला टीमों ने खेला आखिरी प्रैंक्टिस मैच (वीडियो)