शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan, North Zone Twenty20
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (19:41 IST)

शिखर धवन के तूफानी तेवरों से दिल्ली चोटी पर

शिखर  धवन के तूफानी तेवरों से दिल्ली चोटी पर - Shikhar Dhawan, North Zone Twenty20
धर्मशाला। स्टार ओपनर शिखर धवन ने पिछली विफलताओं को पीछे छोड़ते हुए नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को सेना के खिलाफ गुरुवार को 39 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाकर उत्तर क्षेत्र ट्वंटी-20 मुकाबलों में चोटी पर पहुंचा दिया। 
 
दिल्ली ने सेना को 7 विकेट पर 131 रन पर थामा और फिर 13.3 ओवर में ही 4 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली की 5 मैचों में यह तीसरी जीत रही और उसने उत्तर क्षेत्र तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली के जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बराबर 12-12 अंक रहे, लेकिन बेहतर रन औसत ने दिल्ली को पहले, जम्मू-कश्मीर को दूसरे और पंजाब को तीसरे स्थान पर रखा। 
 
पिछले 4 मैचों में 30, 2, 12 और 3 रन के मामूली स्कोर बनाने वाले शिखर ने 47 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की मैच विजयी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। पिछले मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने 11 रन बनाए। पवन नेगी ने 5 और उन्मुक्त चंद ने 4 रन बनाए।
 
शिखर ने नीतीश राणा (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रनों की मैच विजयी साझेदारी की। राणा ने 16 गेंदों में 3 चौके लगाए। सेना की तरफ दिवेश पठानिया, रोशन राज और निशान सिंह ने 1-1 विकेट लिया। 
 
इससे पहले सेना की पारी में अमित पचारा ने 46 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। सेना की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 25 अतिरिक्त रनों का रहा। विकास टोकस ने 23 रन पर 3 विकेट और मनन शर्मा ने 8 रन पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु फिर से 6ठे स्थान पर, साइना को पीछे छोड़ा