• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan
Written By
Last Updated :विशाखापट्टनम , सोमवार, 9 मई 2016 (12:14 IST)

डेविड वार्नर ने की शिखर धवन की जमकर तारीफ

डेविड वार्नर ने की शिखर धवन की जमकर तारीफ - Shikhar Dhawan
विशाखापट्टनम। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल-9 मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम के धुरंधर ओपनर शिखर धवन की जमकर तारीफ की। हैदराबाद ने मुंबई को रविवार को 85 रन के अंतर से हराया था। 


 
 
वार्नर ने जीत के बाद कहा कि शिखर ने कमाल का प्रदर्शन किया। बहुत शानदार! मुझे बहुत खुशी है। हमें लगा था कि 170 का स्कोर काफी रहेगा। हम शीर्ष क्रम पर अपनी टीम की क्षमताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि अगले मैच में वे फिर से बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी रणनीति से जीत हासिल की जा सकती है।
 
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। हम बल्लेबाजी में अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर सके और विकेट पर भी कुछ खास ऐसा नहीं था जिसका फायदा हमें मिला। ऐसे मैच के बाद हमारे लिए खास यही है कि हम आगे बढ़ें और आने वाले मुकाबलों में अच्छी शुरुआत करें। हमारी टीम ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया, जो सकारात्मक है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लिएंडर पेस ने 16 साल बाद जीता डबल्स चैलेंजर खिताब