• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sharjeel Khan to appeal five-year spot-fixing ban
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (14:32 IST)

शारजील खान ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की, क्या बोला पीसीबी...

शारजील खान ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की, क्या बोला पीसीबी... - Sharjeel Khan to appeal five-year spot-fixing ban
कराची। पाकिस्तान के प्रतिबंधित बल्लेबाज शारजील खान ने खुद पर लगाए प्रतिबंध के खिलाफ स्वतंत्र पंचाट के समक्ष अपील की है, वहीं पीसीबी ने उन्हें कड़ी सजा सुनाए जाने की मांग की है।
 
शारजील ने अपने पर लगे पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। वहीं पीसीबी ने कहा है कि उन्हें कड़ी सजा सुनाई जाए।
 
लाहौर उच्च न्यायालय के पूर्व जज की अध्यक्षता वाले ट्रिब्यूनल ने शारजील को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों का दोषी पाया है। उस पर जुर्माना नहीं लगाया गया और फरवरी 2017 से शुरू हुआ पांच साल का प्रतिबंध भी आधा निलंबित कर दिया गया।
 
पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा, 'हम शारजील पर लगाये गए प्रतिबंध से खुश नहीं हैं। हमारा मानना है कि चूंकि ट्रिब्यूनल ने उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था। हम चाहते हैं कि उस पर लंबा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगाया जाए।'
 
शारजील के वकील एस एजाज ने कहा कि उनकी अपील का आधार यह है कि पीसीबी ट्रिब्यूनल को शारजील के खिलाफ कोई सबूत नहीं दे सकी।
 
उन्होंने कहा, 'शारजील ने पांचों आरोप स्वीकार नहीं किए। उसने पेशकश मिलने की बात समय पर पीसीबी को नहीं बताने का आरोप ही कबूल किया है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्विंग के साथ अब मेरे पास रफ्तार भी : भुवनेश्वर