गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Warne to be felicitated on Melbourne cricket ground
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 मार्च 2022 (10:21 IST)

जिस स्टेडियम से जुड़ी हैं वॉर्न की सुनहरी यादें, वहां उन्हें मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

जिस स्टेडियम से जुड़ी हैं वॉर्न की सुनहरी यादें, वहां उन्हें मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान - Shane Warne to be felicitated on Melbourne cricket ground
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को अपने घरेलू मैदान मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इस महीने के अंत में सार्वजिनक रूप से अंतिम विदाई दी जाएगी।

विक्टोरिया राज्य के प्रमुख डेनियल ऐंड्रयूज़ ने पुष्टि की है कि 30 मार्च को मेलबोर्न के मैदान पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ वॉर्न को विदा किया जाएगा। पिछले हफ़्ते थाईलैंड में वॉर्न का अचानक निधन हो गया था।

बुधवार को ट्वीट करते हुए ऐंड्रयूज़ ने कहा कि वॉर्न को विदाई देने के लिए मेलबोर्न से उचित स्थान हो ही नहीं सकता।एंड्रयूज ने एक ट्वीट में लिखा, “ शेन वार्न को विदाई देने के लिए इससे ज्यादा उपयुक्त जगह दुनिया में कहीं नहीं है। विक्टोरियाई निवासी एमसीजी में राजकीय सम्मान समारोह में शेन और उनके हमारे राज्य तथा खेल में योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने में सक्षम होंगे। ”

मेलबर्न में ही जन्में वॉर्न, यहां रहा यादगार सफर

एमसीजी पर ही वार्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया। वार्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े।

शाम को होने वाले विदाई कार्यक्रम के लिए टिकट की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन ऐंड्रयूज़ ने कहा कि एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले कार्यक्रम स्थल पर लोगों की मौजूदगी पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। ऐंड्रयूज़ ने पत्रकारों से कहा, "यह वॉर्न की ज़िंदगी के उत्सव में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा।"

ऑटोप्सी परिणामों से पता चला है कि वॉर्न की मौत एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। इस बात से पुष्टि होती है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वॉर्न के शरीर को सोमवार रात थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक ले जाया गया और इसे मेलबोर्न भेजने की तैयारी की जा रही है।

वॉर्न के परिवार ने सोमवार को एक बयान जारी कर चार मार्च को उनकी मौत की रात को 'कभी न ख़त्म होने वाले बुरे सपने' की शुरुआत कहा। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार बैंकॉक के डॉन मुएंग हवाई अड्डे से गुरुवार को वार्न के अवशेषों को उनके घर ले जाए जाने की उम्मीद है।

वार्न के सम्मान में एमसीजी स्टैंड का नाम बदला जाएगा

ऑस्ट्रेलियाई महान गेंदबाज शेन वार्न के सम्मान में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम बदलकर एस के वार्न रखा जाएगा। उनके सम्मान में MCG के ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम बदलकर S.K. वार्न रखा जाएगा।

विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने इस संबंध में ट्वीट किया, “मैंने वॉर्न परिवार को सूचित किया है कि सरकार शेन वार्न के क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करेगी और एमसीजी के सदर्न स्टैंड का नाम बदलकर शेन वार्न स्टैंड रखा जाएगा, जहां उन्होंने अपनी हैट्रिक और 700 वां विकेट लिया था। उन्होंने कहा, “एस.के. वार्न स्टैंड इस अद्भुत विक्टोरियन खिलाड़ी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
श्री एंड्रयूज ने कहा, “शेन वार्न की उपलब्धियां उनकी प्रतिभा, अनुशासन और खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाती थी, लेकिन शेन वार्न ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए इससे कहीं अधिक सम्मान योग्य थे। वह दिग्गजों खिलाड़ियों में से एक थे। सभी उनसे प्यार करते थे। हम सभी उनके निधन से बहुत दुखी हैं। रॉड मार्श के निधन के एक दिन बाद ऐसा होगा, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था।