• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shaminda Eranga
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2017 (14:45 IST)

श्रीलंकाई गेंदबाज इरंगा का बैन खत्म

श्रीलंकाई गेंदबाज इरंगा का बैन खत्म - Shaminda Eranga
कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाज शमिंडा इरंगा के गेंदबाजी एक्शन को फिर से वैध करार दे दिया गया है और अब उन पर लगे 1 वर्ष के प्रतिबंध के बाद वे फिर से अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल सकेंगे।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इरंगा के गेंदबाजी एक्शन की पुन: समीक्षा की गई है और पाया है कि उनकी कुहनी अब आईसीसी के नियमानुसार 15 डिग्री के भीतर ही मुड़ रही है, जो वैध है। 
 
इरंगा का गत वर्ष मई में इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में टेस्ट के दौरान गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी से बैन कर दिया गया था। उनके एक्शन की स्वतंत्र जांच में भी उन्हें दोषी करार दिया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोला फेंक खिलाड़ी मनप्रीत डोप में पॉजिटिव