गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shami to play in Dharmshala
Written By
Last Updated :धर्मशाला , गुरुवार, 23 मार्च 2017 (10:05 IST)

धर्मशाला टेस्ट में खेल सकते हैं शमी!

धर्मशाला टेस्ट में खेल सकते हैं शमी! - Shami to play in Dharmshala
धर्मशाला। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पूर्व यहां धर्मशाला में भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं और इससे संकेत मिल रहे हैं कि निर्णायक मुकाबले में वे अंतिम एकादश का हिस्सा बन सकते हैं। 
 
हाल ही में विजय हजारे के लिए अपनी घरेलू बंगाल टीम में खेल चुके शमी चोट के कारण मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। शमी को आगामी घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट देवधर ट्राफी के लिए चुना नहीं गया था जिससे संकेत मिल रहे थे कि वे धर्मशाला में खेल सकते हैं। 
 
मंगलवार को धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया के साथ अब शमी भी जुड़ गए हैं और माना जा रहा है कि वे 25 मार्च से शुरू होने जा रहे अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में खेल सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और चौथा मैच निर्णायक होगा। नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद से ही घुटने की चोट के कारण शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। 
 
शमी ने अब तक 22 टेस्टों में 32.60 के औसत से 76 विकेट हासिल किए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन पर 5 विकेट और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन पर 9 विकेट है। अपने करियर में शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं और 15 विकेट हासिल किए हैं। ये तीनों ही मैच उन्होंने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट को लेकर एंडरसन चिंतित