गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan, fitness
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2019 (00:26 IST)

त्रिकोणीय फाइनल से पहले शाकिब की फिटनेस बनी बांग्लादेश के लिए चिंता

त्रिकोणीय फाइनल से पहले शाकिब की फिटनेस बनी बांग्लादेश के लिए चिंता - Shakib Al Hasan, fitness
ढाका। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला से पहले बांग्लादेश के लिए अपने स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। 
 
शाकिब बुधवार को बांग्लादेश की पारी के दौरान 36वें ओवर में दर्द से परेशान दिखे। उन्होंने थोड़े समय के लिए अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। बांग्लादेश ने इस मैच में मेजबान आयरलैंड को छह विकेट से हराया था। 
 
बांग्लादेश टीम के फिजियो तिहान चंद्रमोहन ने बयान में कहा, ‘आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए शाकिब के बाएं तरफ की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। उनका उपचार चल रहा है और हम आज होने वाले त्रिकोणीय फाइनल में उनकी उपलब्धता का फैसला सुबह ही करेंगे।’ 
ये भी पढ़ें
भारत के वसीम जाफर बने बांग्लादेश क्रिकेट के बल्लेबाजी सलाहकार