सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan, Bangladesh star cricketer
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (17:31 IST)

भारत के खिलाफ एक मैच भी बड़ी चुनौती : शाकिब अल हसन

भारत के खिलाफ एक मैच भी बड़ी चुनौती : शाकिब अल हसन - Shakib Al Hasan, Bangladesh star cricketer
हैदराबाद। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि भले ही उनकी टीम 1 मैच के लिए भारत दौरे पर आई है, लेकिन वह भी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच 9 से 13 फरवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह पहली बार है, जब बांग्लादेशी टीम भारतीय जमीन पर टेस्ट खेलने आई हे। मेहमान टीम के स्टार खिलाड़ी ने कहा कि उनके लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा।
 
मेहमान टीम भारत ए के साथ सिकंदराबाद में 2 दिवसीय अभ्यास मैच भी आयोजित किया गया है। हसन ने अभ्यास मैच से इतर पत्रकारों से कहा कि पहली बार भारत में टेस्ट खेलना बहुत ही रोमांचक है, लेकिन हम जानते हैं कि यह आसान नहीं होगा, क्योंकि भारत इस समय दुनिया की नंबर 1 टीम है। हमारे लिए यह मुश्किल होगा लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने और अच्छा खेलने का प्रयास करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा ताकि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर अच्छा खेल सके। भारतीय टीम का स्पिन आक्रमण, तेजी गेंदबाज और साथ ही बल्लेबाज कमाल का खेल रहे हैं और ऐसे में हमें भी अपने खेल के स्तर को बहुत ऊंचा उठाना होगा ताकि मेजबान टीम के सामने टिक सकें।
 
हसन पिछले काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा बन रहे हैं और उन्होंने माना कि आईपीएल में खेलने का अनुभव उन्हें भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने में मददगार साबित होगा और वे मेजबान टीम के खिलाड़ियों के खेल को भी समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के युवा खिलाड़ी और खासतौर पर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे भी भारत के सामने चुनौती रख सकेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शुभम, पृथ्वी के शतक, भारत ने जीती अंडर 19 सीरीज