• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan Bangladesh captian
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 मार्च 2018 (13:13 IST)

जोश में होश खो बैठे थे बांग्लादेश के कप्तान, कर दी थी यह हरकत

Shakib Al Hasan
कोलंबो। निधास ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तरह खेले गए मैच में श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम का शीशा टूटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। श्रीलंका के अखबार द आईलैंड के हवाले से खबर आई है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ड्रेसिंग रूम का शीशा तोड़ा था।

मैच के बाद शकीब गुस्से में थे। अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार मूवनपिक होटल इस मैच में दोनों टीमों की कैटरिंग कर रही थी और उनमें से एक कैटर ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड को शाकिब अल हसन का नाम दिया था। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुआ यह मैच रोमांचक रहा था।

बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के 12 रन चाहिए थे। इसरू उदाना की पहली गेंद बाउंसर थी उसे मुस्ताफिजुर रहमान नहीं खेल पाए, जबकि दूसरी गेंद भी उन्होंने बाउंसर डाली और इस पर रहमान रन आउट हो गए। बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने इन दोनों बॉल को नो बॉल करने की मांग की लेकिन अंपायर ने बात नहीं मानी। इसके बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बीच मैदान पर श्रीलंकाई फील्डर्स से भिड़ गए और मामले मने तूल पकड़ लिया। शाकिब अल हसन और उनकी पूरी टीम बाउंड्री लाइन के किनारे पर खड़ी हुई थी। 
ये भी पढ़ें
फ्रेंच ओपन के विजेता को मिलेगा अब इतना इनाम