शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahryar Khan, PCB, Pakistan Cricket Board, Mickey Arthur
Written By
Last Modified: कराची , रविवार, 8 मई 2016 (17:27 IST)

शहरयार बोले, आर्थर को कोच बनाना गलती नहीं

शहरयार बोले, आर्थर को कोच बनाना गलती नहीं - Shahryar Khan, PCB, Pakistan Cricket Board, Mickey Arthur
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इन सुझावों को नकार दिया कि दक्षिण अफ्रीकी मिकी आर्थर को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाना गलती है जिन्होंने कुछ साल पहले कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। 
शहरयार ने 'एक्सप्रेस समाचार पत्र' से कहा कि मिकी आर्थर ने कुछ साल पहले जो बयान दिया था उसको लेकर वे पहले ही हमारे पास स्पष्टीकरण दे चुके हैं इसलिए यह मामला अब समाप्त हो चुका है। वे पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के कोच थे और इसलिए वे खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हें इस पद पर सफल होना चाहिए।
 
पीसीबी ने नवंबर 2009 में आर्थर को 3 पेज का नोटिस भेजा था, क्योंकि उन्होंने अपनी आत्मकथा में संदेह जताया था कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में 2007 में खेला गया मैच फिक्स था। आर्थर तब दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल के लिए सज चुका है कानपुर का ग्रीनपार्क का मैदान