• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahryar Khan
Written By
Last Updated :कराची , शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (17:36 IST)

जनवरी में नहीं होने पर सालभर नहीं होगी श्रृंखला : शहरयार

Shahryar Khan
कराची। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला अगले महीने नहीं होने पर पूरे साल नहीं हो सकेगी।

शहरयार ने कहा कि समय पर श्रृंखला नहीं होने पर मुझे नहीं लगता कि यह अगले पूरे साल हो सकेगी, क्योंकि दोनों टीमों की 2016 में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला और टी-20 विश्व कप दो अलग-अलग बातें हैं।

उन्होंने कहा कि यह 2 देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला और टी-20 विश्व कप आईसीसी का टूर्नामेंट है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि पीसीबी को मार्च में टी-20 विश्व कप के लिए टीम भारत भेजने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि हम हालात पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन पाकिस्तान के मुताल्लिक भारत के मौजूदा माहौल में हमें सरकार से इजाजत लेनी होगी कि क्या हालात टीम को वहां भेजने के लिए महफूज हैं।
श्रीलंका में संक्षिप्त द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर भारत सरकार द्वारा अभी तक मंजूरी नहीं दिए जाने से शहरयार निराश दिखे।

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि श्रृंखला के आयोजन की मेरी कोशिशों को लेकर कुछ लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं लेकिन आखिर में हम इतना ही चाहते हैं कि या तो अभी यह श्रृंखला हो या हमें अगले 1 साल इंतजार करना होगा। भारत को दोनों बोर्डों के बीच हुए एमओयू का सम्मान करना चाहिए। (भाषा)