टीम इंडिया ने अफरीदी को दिया यह तोहफा
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध भले ही बहाल नहीं हो रहे हों, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुई जर्सी भेंट कर नई मिसाल पेश की है।
एक पाकिस्तानी पत्रकार फैजान लखानी ने ट्विटर पर विराट की हस्ताक्षर की हुई जर्सी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हुई जर्सी अफरीदी को भेजी गई है जिस पर हस्ताक्षर के अलावा एक संदेश लिखा है- शाहिद भाई के लिए, आपके खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार रहा।
जर्सी पर स्टार बल्लेबाज विराट के अलावा युवराजसिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवि शास्त्री के हस्ताक्षर हैं।
उल्लेखनीय है कि स्टार ऑलराउंडर अफरीदी ने इस वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गत वर्ष भारत की मेजबानी में हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया था। अफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट लिए वहीं 398 वन-डे में 8064 रन और 395 विकेट झटके। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शुमार अफरीदी ने 98 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1405 रन और 97 विकेट लिए। (वार्ता) (Photo courtesy: Twitter)