• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shaharyar Khan, PCB President, Resigns
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (19:30 IST)

शहरयार ने दिया पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा

शहरयार ने दिया पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा - Shaharyar Khan, PCB President, Resigns
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वे जून में आईसीसी की सालाना बैठक के बाद अपना पद छोड़ेंगे।
 
83 वर्षीय शहरयार ने यहां बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक में अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। उन्होंने इसके तुरंत बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि निजी और स्वास्थ्य कारणों से ही वे यह फैसला ले रहे हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि शहरयार पर पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के लिए पद खाली करने का दबाव भी था।
 
वर्ष 2014 में शहरयार को सर्वसम्मति से पीसीबी प्रमुख चुना गया था और उनका कार्यकाल इस वर्ष अगस्त में समाप्त होगा, हालांकि उससे पहले ही शहरयार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन वे तुरंत प्रभाव से फिलहाल पद नहीं छोडेंगे जिसकी वजह जून में आईसीसी की सालाना बैठक है जिसमें नए संविधान को लेकर अहम फैसले होने हैं और शहरयार की इसमें अहम भूमिका रह सकती है।
 
शहरयार ने अपने निर्णय को लेकर कहा कि मैंने बोर्ड से इस बारे में बात की और अपना निर्णय उन्हें सुना दिया है कि मैं अगस्त में अपने कार्यकाल समाप्त होने तक पद पर नहीं रहूंगा। मैं स्वास्थ्य और निजी कारणों से अब आगे बोर्ड के साथ कामकाज जारी नहीं रखूंगा। मैंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, जो बोर्ड के मेंटर हैं, को भी इस बारे में बता दिया है ताकि नए अध्यक्ष को लाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा सके। 
 
पाकिस्तान सुपरलीग के प्रमुख सेठी को पीसीबी का अगला अध्यक्ष माना जा रहा है, जो पहले भी कई बार बोर्ड का कार्यभार संभाल चुके हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोहली को क्रिकेट से छोटा ब्रेक लेने की जरूरत : ब्रेड हेडिन