गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brad Haddin, Virat Kohli
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (22:11 IST)

कोहली को क्रिकेट से छोटा ब्रेक लेने की जरूरत : ब्रेड हेडिन

Brad Haddin
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हेडिन का मानना है कि भारत के आक्रामक कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी टेस्ट श्रृंखला के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत है जिससे कि वे अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी पर गौर कर सकें।
 
5 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र की शुरुआत में कोहली के खेलने को लेकर सवालिया निशान लगा हुआ है और हेडिन ने कहा कि इस कड़ी श्रृंखला के बाद भारतीय कप्तान को छोटे ब्रेक की जरूरत है।
 
हेडिन ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' में अपने कॉलम में लिखा कि कंधे की परेशानी के कारण विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएगा। कड़ी चुनौती पेश करने वाली ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के दौरान यह निराशाजनक है लेकिन यह अच्छी चीज भी हो सकती है। 
 
उन्होंने कहा कि इस लंबे और सफल घरेलू सत्र के बाद मुझे लगता है कि कोहली को यह सोचने के लिए समय की जरूरत है कि वह बल्लेबाज और कप्तान के रूप में चीजों को लेकर कैसे आगे बढ़ेगा। 
 
हेडिन ने कहा कि खेल से दूर रहकर कोहली शायद निष्पक्ष नजरिए पर पहुंच सकता है कि पिछले 6 हफ्तों में क्या हुआ, एक शानदार संघर्ष जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वास्तविक चुनौती दी और कोहली को उसके अंतरराष्ट्रीय करियर के अब तक के सबसे कड़े समय का सामना करना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली ने दोस्ती वाली टिप्पणी भावनाओं में बहकर की : शेन वॉर्न