गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Shane Warne, Australian cricketer
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (22:18 IST)

कोहली ने दोस्ती वाली टिप्पणी भावनाओं में बहकर की : शेन वॉर्न

Virat Kohli
मेलबर्न। महान स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली भावनाओं में बहकर की गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ दोस्ती की टिप्पणी के बारे में दोबारा नहीं सोचते हैं तो उन्हें निराशा होगी।
 
हाल में दोनों देशों के बीच हुई टेस्ट सीरीज में कोहली ने कहा था कि अब वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ दोस्ती नहीं रखेंगे लेकिन 2 दिन बाद ही उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।
 
वॉर्न ने 'न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा कि विराट बहुत ही अच्छा लड़का है और मुझे वह इसलिए पसंद है, क्योंकि वह काफी जुनून से खेलता है। उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह अब सोच रहा होगा कि कुछ अच्छे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिनका मैं दोस्त हूं और मुझे निराशा होगी अगर ऐसा नहीं होता है। 
 
वॉर्न ने कहा कि मेरे करियर में भी कुछ ऐसे क्षण रहे हैं और मैंने भी सीमा लांघी है लेकिन मुझे लगता है कि बाद में हम इस बारे में हंस दिया करते थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अश्विन आईपीएल से बाहर, विजय का खेलना संदिग्ध