बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sehwag on India Aus Series Virat Kohli
Written By
Last Updated :पुणे , गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (11:48 IST)

कोहली तोड़ देंगे सभी रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया से सीरीज़ जीतेगा भारत : सहवाग

Virendra Sehwag India Australia test Series Virat Kohli
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हुई टेस्ट क्रिकेट सीरीज़ के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारतीय टीम इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी। साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि कोहली रिटायर होने से पहले बहुत से रिकॉर्ड बनाएंगे और किसी एक फॉर्मेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।  
 
सहवाग का मानना है कि टीम इंडिया 3-0 या 3-1 के अंतर से कंगारू टीम को हराने में कामयाब रहेगी। बल्‍लेबाजी और सहवाग ने कोहली के बारे में कहा कि कप्‍तान विराट कोहली अब काफी परिपक्‍व हो गए हैं, वे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि जब वह संन्यास लेंगे, तब तक किसी एक प्रारूप के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 
 
एक कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने कहा कि भारतीय टीम संतुलति है और विदेशों में भी जीतने का माद्दा रखती है। सहवाग ने भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम कहा। 
ये भी पढ़ें
पेट में गड़बड़ी से रिटायर्ड हर्ट हुए रेनशॉ