• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Schedule of Indian cricket team in year 2022
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (17:07 IST)

टी-20 विश्वकप 2022 जीतना होगा टीम इंडिया का बड़ा लक्ष्य, जानिए इस साल का शेड्यूल

टी-20 विश्वकप 2022 जीतना होगा टीम इंडिया का बड़ा लक्ष्य, जानिए इस साल का शेड्यूल - Schedule of Indian cricket team in year 2022
साल 2021 की कड़वी यादों को भुला कर भारतीय टीम आगे बढ़ गई है और इस साल उसका ध्यान हर फॉर्मेट में सफलता लाने का होगा। टीम को हर प्रारुप पर बराबर ध्यान देना होगा।

टीम का पहला लक्ष्य होगा टी-20 विश्वकप 2021 में की गई गलतियों से सबक लेना और उसको ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप 2022 में ना दोहराना।

गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप 2021 भारत के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा। खासकर पहला मैच जिसमें टीम को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 10 विकटों से मात मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से टीम को हराकर बाहर के दरवाजे तक छोड़ा।

इसके बाद भले ही टीम अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से जीती लेकिन एक दिन पहले न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर टीम इंडिया को आधिकारिक रूप से टी-20 विश्वकप से बाहर कर दिया।

टेस्ट में बेस्ट बने रहने की भी होगी कोशिश

नवंबर 2021 से भारत के पास राहुल द्रविड़ जैसा कोच है जो टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन जानकार है। टेस्ट क्रिकेट में भारत एक बेहतरीन टीम है। विदेशों में भी वह जीत दर्ज कर रही है।

हालांकि अभी भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया चाहेगी कि साल 2023 में वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ना केवल पहुंचे बल्कि उसे जीते भी।

गौरतलब है कि पिछले साल भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार गया था।

वनडे क्रिकेट पर भी होगा ध्यान, विश्वकप सिर्फ 1 साल दूर

इसके अलावा टीम इंडिया का ध्यान वनडे क्रिकेट पर भी होगा क्योंकि साल 2023 में भारत विश्वकप की मेजबानी करने वाला है। भविष्य को ध्यान में रखते ही टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है।

साल 2023 से पहले भारत को सिर्फ 13 वनडे मैच खेलने हैं जिसमें से 3 की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा चोटिल हैं और दक्षिण अफ्रीकी से होने वाली वनडे सीरीज से बाहर है।

ऐसा होगा टीम इंडिया का साल भर का शेड्यूल


भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (26 दिसंबर से 23 जनवरी)

रोमांचक टेस्ट श्रृंखला चल रही है जिसमें भारत ने पहला टेस्ट जीतकर विजयी शुरुआत की है। तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला के बाद इतने ही मुकाबलों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी जिसमें लोकेश राहुल को पहली बार भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा। रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने के बाद राहुल को कप्तान बनाया गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी।

भारत बनाम वेस्टइंडी़ज (फरवरी 2022)

भारत छह सफेद गेंद मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। दोनों के बीच अहमदाबाद में छह फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी, जबकि 15 फरवरी को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। 20 फरवरी को त्रिवेंद्रम में तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के साथ वेस्ट इंडीज का भारत दौरा खत्म होगा।

भारत बनाम श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022)

भारत बेंगलुरू (1 से 5 मार्च) और मोहाली (9 से 13 मार्च) में दो और टेस्ट खेलेगा, जिसमें वह श्रीलंका से भिड़ेगा। फिर दोनों के बीच मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

भारत बनाम अफगानिस्तान (मार्च 2022)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने अगले दो वर्षों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) शेड्यूल के अनुसार मार्च 2022 में भारत के खिलाफ भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे क्रिकेट में यह पहली बार होगा जब भारत अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा। इससे पहले अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट भारत की ही जमीन पर खेला था।

आईपीएल (अप्रैल- मई 2022)

अप्रैल और मई में भारतीय टीम अपनी अपनी फ्रैंचाइजियों के लिए खेलने में व्यस्त रहेगी। इस बार आईपीएल 2 महीने लंबा चलेगा और 60 मैच इस टूर्नामेंट में खेेले जाएंगे क्योंकि दो अतिरिक्त टीमें इसमें मौजूद रहेंगी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (जून 2022)

भारतीय टीम अंत में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। चेन्नई में नौ जून को पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि दिल्ली में 19 जून को आखिरी मैच होगा।

भारत बनाम इंग्लैंड (जुलाई 2022)

भारतीय क्रिकेट टीम दो सीमित ओवर श्रृंखलाओं के लिए 2022 में इंग्लैंड का दौरा करेगी। लेकिन सबसे पहले साल 2021 में रद्द हुआ पांचवा टेस्ट 1 जुलाई से खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे थी और यह टेस्ट बताएगा कि सीरीज ड्रॉ होती है या भारत इसे जीतता है।

इसके बाद 7 तारीख से टी-20 सीरीज शुरु होगी। साउथहैम्पटन के रोस बाउल में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज का अंतिम मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा।

टी-20 के बाद भारत 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगा। पहला मैच 12 जुलाई को लंदन के ओवल में खेला जाएगा। अंतिम मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा।



ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर)

ऑस्ट्रेलिया के टी20 प्रारूप में पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सिर्फ एक साल बाद इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम के लिए यह मौका होगा कि वे पिछले साल पहले दौर से बाहर होने की निराशा को दूर करे।

अंडर 19 और महिला वनडे विश्वकप का भी होगा आयोजन

वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप (15 जनवरी से पांच फरवरी):
दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई कर रहे हैं जो पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (चार मार्च से तीन अप्रैल): भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिताब के दावेदारों में शामिल रहेगा जिसे महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किया गया। भारतीय कप्तान 39 साल की मिताली राज इस टूर्नामेंट में खिताब के साथ अपने शानदार करियर का अंत करना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें
4 बार एशेज जीतने वाली टीम के सदस्य रहे पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट को बचाने के लिए दिया यह सुझाव