• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarfraz, Pakistan one-day team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (18:26 IST)

सरफराज बने पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान

Cricket News
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।           
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को सरफराज को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। शहरयार ने कहा कि सरफराज को अजहर अली की जगह टीम की कमान सौंपी गई हैं। अजहर ने दुबई में शहरयार के साथ मुलाकात कर कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया। इसके बाद पीसीबी ने अजहर की जगह सरफराज को टीम की कमान सौंपी हैं। सरफराज इस समय ट्वंटी-20 और वनडे टीम के उपकप्तान भी है। 
          
अजहर की कप्तानी में पाकिस्तान को गत माह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में 1-4 से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद अजहर पर कप्तानी से इस्तीफा देने का दबाव था। पाकिस्तान को अब अपने अगले दौरे पर वेस्टइंडीज का दौरा करना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज यह तय करेगी कि कौन सी दो टीम इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अयोध्या में सिमट रही है पत्थर तराशने की कार्यशाला