गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarfraz Khan, Uttar Pradesh Tripura Cricket Match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (19:03 IST)

सरफराज का शतक बेकार, यूपी को मिली हार

Sarfraz Khan
भुवनेश्वर। सरफराज खान (100) का शतक भी उत्तर प्रदेश को त्रिपुरा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले में मंगलवार को जीत नहीं दिला सका और उत्तर प्रदेश को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
       
सरफराज के शतक से उत्तर प्रदेश ने 41.2 ओवर में 197 रन बनाए जबकि त्रिपुरा ने 43.2 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली। सरफराज की 103 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों से सजी 100 रन की शतकीय पारी बेकार गई। 
       
त्रिपुरा ने हालांकि अपने पांच विकेट 73 रन पर गंवा दिए थे लेकिन स्मित पटेल (53) और गुरिंदर सिंह (नाबाद 64) ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए त्रिपुरा को जीत दिला दी। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 37 रन पर तीन विकेट लिए और टीम के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन त्रिपुरा अंत में जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश की दो मैचों में यह दूसरी हार है और त्रिपुरा ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीके नायुडू 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार के लिए शांता रंगास्वामी नामित