गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarfaraz Khan hitched with Kashmiri girl and pics and videos goes Viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अगस्त 2023 (13:12 IST)

मुंबई के सरफराज खान ने कश्मीर की लड़की से किया निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वी़डियो और फोटो

मुंबई के सरफराज खान ने कश्मीर की लड़की से किया निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वी़डियो और फोटो - Sarfaraz Khan hitched with Kashmiri girl and pics and videos goes Viral
मुंबई के क्रिकेटर Sarfaraz Khan सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की एक लड़की से शादी की।सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सरफराज को अपने ससुराल में काली शेरवानी में देखा जा सकता है।

खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ कश्मीर में शादी करना किस्मत में था।’’घरेलू क्रिकेट पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा।’’क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गये थे।
कई समय से हो रहे हैं राष्ट्रीय टेस्ट टीम से नजरअंदाज

सरफराज ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में तीन शतकों की मदद से  छह मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए। इस 25 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2021-22 रणजी सत्र में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे।सरफराज ने अब तक 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 79.65 की औसत से 3,505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं।सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एवरेज डॉन ब्रैडमेन के बाद सबसे बेस्ट है।

First Class Cricket में सरफराज खान का प्रदर्शन :

2019/20 : 154 औसत 928 रन
2021/22 : 122.75 औसत 982 रन
2022/23 : 92.66 औसत 556

कुल मिलाकर : 37 मैच : 3505 रन, 79.65 औसत और उनके नाम 13 शतक और 9 अर्धशतक हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 301 है।
ये भी पढ़ें
INDvsWI मैच में Friendship Day पर चल रही चोकिंग की प्रतियोगिता जीता भारत, मैच मेजबान