• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who will search girl for rahul gandhi, interesting comunication between haryana women farmers and sonia gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2023 (15:35 IST)

कौन ढूंढेगा राहुल के लिए लड़की? हरियाणा की महिला किसानों से सोनिया गांधी की रोचक बातचीत

rahul gandhi lunch with haryana women
Rahul Gandhi News : हरियाणा की महिला किसानों ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से बातचीत में कहा कि राहुल की शादी करिए। इस पर सोनिया ने पलटकर उनसे कहा कि आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए। विवाह की इस चर्चा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ऐसा होगा।
राहुल गांधी ने हाल में हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान महिला किसानों को भोज देने का वादा किया था। वादा पूरा करते हुए सोनिया गांधी ने हरियाणा के सोनीपत जिले की कुछ महिलाओं को अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया।
 
भोजन पर आमंत्रित महिलाओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राहुल के विवाह की चर्चा की। सोनिया के 10 जनपथ आवास पर पहुंची एक महिला ने उनसे कहा, 'राहुल की शादी करिए'। इस पर सोनिया ने कहा कि आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए। राहुल वहां खड़े इस बातचीत को सुन रहे थे और उन्होंने कहा, 'ऐसा होगा...।'
 
हल्के-फुल्के माहौल में चर्चा के बीच कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं से कहा, 'राहुल मुझसे ज्यादा शरारती था, लेकिन ज्यादा डांट मुझे पड़ती थी।'
 
राहुल गांधी ने महिलाओं से मुलाकात के बाद ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके कहा, 'कुछ बेहद खास मेहमानों से मां, प्रियंका और मेरी मुलाकात का यादगार दिन। सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर भोजन और ढेर सारी बातचीत। देसी घी, मीठी लस्सी, घर के बने अचार और ढेर सारा प्यार-अमूल्य उपहार मिले।'
 
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान बहनों को दिल्ली बुलाने का वादा किया था। किसान बहनें दिल्ली आईं और इस तरह से वादा पूरा हुआ।'

गौरतलब है कि राहुल गांधी आठ जुलाई को अचानक सोनीपत के मदीना गांव पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से बातचीत की और खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ वक्त बिताया था। इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें ‘दिल्ली दर्शन’ के लिए बुलाने का वादा किया था। इन लोगों ने कांग्रेस नेता से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के इतने करीब रहने के बावजूद वे दिल्ली कभी नहीं गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: अल्प वृष्टि से परेशान किसानों को योगी का दिलासा, सरकार हर कदम पर आपके साथ