• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Martina Hingis, French Open tennis tournament
Written By
Last Updated :पेरिस , सोमवार, 30 मई 2016 (01:26 IST)

सानिया-हिंगिस फ्रेंच ओपन से बाहर

सानिया-हिंगिस फ्रेंच ओपन से बाहर - Sania Mirza, Martina Hingis, French Open tennis tournament
पेरिस। दुनिया की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के तीसरे दौर में लगातार सेटों में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं और इसके साथ ही इस शीर्ष जोड़ी का 'सैनटीना स्लेम' पूरा करने का सपना टूट गया।
       
सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा और केटरीना सिनियाकोवा की गैर वरीय जोड़ी ने लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हरा दिया। सानिया और हिंगिस ने पिछले तीन ग्रैंड स्लेम विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब जीते थे और उनकी नज़रे फ्रेंच ओपन जीतकर सैनटीना स्लेम पूरा करने पर थीं लेकिन चेक जोड़ी ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 4-0 की बढ़त बनाकर सबको चौंका दिया। 
       
इंडो-स्विस जोड़ी इसके बाद वापसी नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सानिया तो महिला युगल से बाहर हो गईं लेकिन लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत हासिल कर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी पेस ने पुरुष युगल के अलावा स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल के अंतिम आठ में भी जगह बना ली है।
        
आगामी 17 जून को 43 वर्ष के होने जा रहे पेस और पोलैंड के मार्टिन मत्कोवस्की की 16वीं सीड जोड़ी ने पुरुष युगल के तीसरे राउंड के मुकाबले में ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की चौथी सीड जोड़ी को कड़े संघर्ष में 7-6, 7-6 से पराजित किया।  
         
पेस और मत्कोवस्की ने दोनों सेट के टाईब्रेक क्रमश: 7-5 और 7-4 से जीते। पेस और मत्कोवस्की का क्वार्टर फाइनल में पूर्व नंबर एक और पांचवीं सीड जोड़ी अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक से होगा।
 
अमेरिका के ब्रायन बेकर और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल को कड़े संघर्ष में 6-2, 6-7, 6-1 से पराजित किया। बोपन्ना-मेर्जिया ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट का टाईब्रेक 4-7 से गंवा बैठे। छठीं सीड जोड़ी ने फिर शानदार वापसी करते हुए निर्णायक सेट 6-1 से निपटा दिया।
         
पेस इससे पहले मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गए हैं। वर्ष 2015 में एक साथ तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले गैर वरीय पेस और हिंगिस की जोड़ी ने दूसरे राउंड में चौथी वरीय कजाखस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया की जोड़ी को एक घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 7-5, 10-6 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
         
पेस और हिंगिस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ने बारिश से प्रभावित पहले सेट को गंवा दिया। पहला सेट गंवाने के बाद इंडो-स्विस जोड़ी ने दमदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम कर लिए। बारिश के कारण मैच कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।
         
क्वार्टर फाइनल में पेस-हिंगिस की भिड़ंत अब हाओ चिंग चान-जेमी मरे तथा दारिया गवारिलोवा-जॉन पियर्स के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा। (वार्ता)