रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sania Mirza and Dodig edge out Rohan Bopanna-Dabrowski
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (12:06 IST)

सानिया-डोडिग की जोड़ी ने बोपन्ना-गैब्रियला को हराया

सानिया-डोडिग की जोड़ी ने बोपन्ना-गैब्रियला को हराया - Sania Mirza and Dodig edge out Rohan Bopanna-Dabrowski
मेलबोर्न। सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी ने तनावभरे क्षणों में संयम बनाए रखा तथा रोहन बोपन्ना और गैब्रियला दाब्रोवस्की के खिलाफ 2 मैच प्वॉइंट बचाकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार डोडिग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सुपर टाईब्रेकर में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन उन्होंने क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में 2 मैच प्वॉइंट बचाने के बाद आखिर में 6-4, 3-6, 12-10 से जीत दर्ज की।
 
बोपन्ना और कनाडा की उनकी जोड़ीदार गैब्रियला ने 67 मिनट तक चले मुकाबले में कुछ अच्छे मौके गंवाए। इस हार के साथ ही बोपन्ना का इस सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में सफर भी समाप्त हो गया। वे पुरुष युगल में अपने नए जोड़ीदार पाब्लो कुएवास के साथ दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। 
 
सानिया भी महिला युगल में बारबोरा स्ट्रीकोवा के साथ युगल क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं लेकिन उन्होंने अपने ओवरऑल 7वें और मिश्रित युगल में चौथे ग्रैंडस्लैम खिताब की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अगले मैच में उनका सामना लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस से हो सकता है, जो अपना क्वार्टर फाइनल मैच समांता स्टोसुर और सैम ग्रोथ के साथ खेल रहे हैं।
 
इस बीच जील देसाई लड़कियों के जूनियर वर्ग के एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अपनी 5वीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई प्रतिद्वंद्वी ओल्गा दानिलोविच के मैच के बीच से हटने से अगले दौर में प्रवेश किया। उस समय ओल्गा पहले सेट में 5-3 से आगे चल रही थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेरेना सेमीफाइनल में, अब मुकाबला लुसिच बारोनी से