गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Saim Ayyub to break the default T20I pair of Babar Azam and Mohammad Rizwan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2024 (14:28 IST)

बाबर आजम से छिना ओपनिंग स्लॉट, रिजवान का साथ देगा यह बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ नयी सलामी जोड़ी के साथ उतर सकता है पाकिस्तान

बाबर आजम से छिना ओपनिंग स्लॉट, रिजवान का साथ देगा यह बल्लेबाज - Saim Ayyub to break the default T20I pair of Babar Azam and Mohammad Rizwan
  • लंबे समय से सलामी साझेदारी कर रहे थे बाबर और रिजवान
  • सैम अयूब ले सकते हैं बाबर आजम की जगह
  • बाबर आजम को भेजा जा सकता है तीसरे स्थान पर

पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नयी सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है जिसमें बाबर आजम की जगह युवा सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे।आकलैंड से मिली रिपोर्ट के अनुसार टीम प्रबंधन ने नेट पर नयी गेंद से सईम और रिजवान से बल्लेबाजी कराई जबकि बाबर और फखर जमां ने दूसरे नेट पर स्पिनरों को खेला।

टी20 प्रारूप में बाबर और रिजवान की जोड़ी कामयाब रही है लेकिन नये कप्तान शाहीन शाह अफरीदी, नये हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में कुछ नया आजमाना चाहते हैं।

दुबई में 2021 में टी20 विश्व कप के दौरान उनकी 150 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने किसी भी विश्व कप में पहली बार भारत को हराया था।बाबर अब किसी भी प्रारूप में कप्तान नहीं है और टीम के भीतरी सूत्रों का कहना है कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के लिये तैयार हैं। शाहीन अफरीदी और हफीज ने इस बारे में उनसे बात की है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कहा हरमनप्रीत से कोई शत्रुता नहीं, बस यह क्रिकेट.......