शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sahin Tendulkar
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (14:49 IST)

निचले क्रम के बल्लेबाजों से खुश हुए तेंदुलकर, बोले...

निचले क्रम के बल्लेबाजों से खुश हुए तेंदुलकर, बोले... - Sahin Tendulkar
मुंबई। सचिन तेंदुलकर ने अहम लम्हों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की जिनका मानना है कि टीम के सफल घरेलू सत्र में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को मिलाकर कुल 13 टेस्ट खेले जिसमें से 10 में जीत दर्ज की।
 
तेंदुलकर ने कहा कि हमारी टीम के लिए सत्र बेजोड़ रहा। चुनौतीपूर्ण लम्हें आए, जब मुझे लगता है कि हमारे 7वें, 8वें, 9वें नंबर के बल्लेबाजों ने बड़ा योगदान दिया। ये महत्वपूर्ण लम्हें थे, जहां से टेस्ट मैच किसी भी तरफ जा सकता था लेकिन आपने मैच (विरोधी टीम से) दूर कर दिया।
 
इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि जब किसी टीम का मजबूत पक्ष यह होता है कि उसके गेंदबाज आपके लिए महत्वपूर्ण रन जुटा सकते हैं, विकेटकीपर आपके लिए शतक जड़ सकता है तो आप मजबूत टीम बन जाते हो। तेंदुलकर ने गुरुवार देर रात यहां कहा कि इसलिए बेशक पहले 6 बल्लेबाज और 7, 8, 9 नंबर के खिलाड़ी भी योगदान देते हैं।
 
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने सत्र में 3 शतक जड़े और तेंदुलकर ने उनकी उपलब्धि को शानदार करार दिया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण लम्हों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जो टेस्ट मैच और कभी-कभी श्रृंखला का नतीजा तय कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह अंतर था और आप इसे देख सकते हैं। 
 
तेंदुलकर ने कहा कि जब दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर चल रही होती है और एक टीम अचानक आगे बढ़ जाती है तो आप अंतर देख सकते हैं और ऐसा ही हुआ। भारत ने घरेलू सत्र की शुरुआत न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीनस्वीप करके की और फिर 5 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को 4-0 से हराया। टीम ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीता और फिर पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट की श्रृंखला में 2-1 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्टंप उखाड़कर कोहली को मारना चाहता था यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी...