मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kowan wants to beat Kohli with stump
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (15:00 IST)

स्टंप उखाड़कर कोहली को मारना चाहता था यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी...

स्टंप उखाड़कर कोहली को मारना चाहता था यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी... - Kowan wants to beat Kohli with stump
मेलबोर्न। विराट कोहली के साथ टकराव की एक पुरानी घटना को याद करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने शुक्रवार को कहा कि कुछ 'बेहद अनुचित' शब्द कहे जाने के बाद एक बार वे भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप उखाड़कर मारना चाहते थे।
 
भारत ने हाल के वर्षों की सबसे कड़ी श्रृंखलाओं में से एक में स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया जिस दौरान माहौल काफी गर्म दिखा। शीर्ष स्तर के क्रिकेट के अलावा श्रृंखला के दौरान एक के बाद एक विवाद सामने आए जिसके केंद्र में भारतीय कप्तान कोहली और विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ थे।
 
फॉक्स स्पोर्ट्स ने कोवान के हवाले से कहा कि उस श्रृंखला के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और उसने कुछ ऐसा कहा, जो अनुचित था। उसने कुछ ऐसा कहा, जो बेहद अनुचित था। एक निजी मामला, जो काफी संवेदनशील था। बेहद अनुचित। लेकिन उसे तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है, जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और माफी मांगी। 
 
कोवान ने कहा कि लेकिन उस समय ऐसा लम्हा आया था, जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाड़कर उसे मार दूं। कोवान ने हालांकि कहा कि वे भारतीय कप्तान के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि मैं उसके क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे गलत मत समझिए, वह बेहतरीन क्रिकेटर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दोगुने वेतन के बाद भी खुश नहीं भारतीय खिलाड़ी