मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Indian cricketer salary
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (19:06 IST)

दोगुने वेतन के बाद भी खुश नहीं भारतीय खिलाड़ी

दोगुने वेतन के बाद भी खुश नहीं भारतीय खिलाड़ी - BCCI, Indian cricketer salary
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल में अनुबंधित खिलाड़ियों के वेतन को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है लेकिन इसके बावजूद कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने वेतन को लेकर असंतोष जताया है।
 
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने नए अनुबंध पर असंतोष जताते हुए कहा है कि इससे उनकी मांग पूरी नहीं होती है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से ही इस मामले को लेकर चर्चा चल रही है और खिलाड़ियों ने इसके समाधान के लिए कदम उठाने के लिए कहा था।
 
वर्ष 2003 में केंद्रीय अनुबंध प्रक्रिया शुरू करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भारतीय कोच अनिल कुंबले ने इस बात पर काफी जोर दिया था कि सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को राजस्व का बड़ा हिस्सा मिले न कि कुछ प्रतिशत। वहीं मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि लगभग सभी खिलाड़ियों ने इस विषय पर चर्चा में हिस्सा भी लिया था।
 
इस महीने की शुरुआत में कुंबले ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भुगतान को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के सामने एक प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद हाल में सीओए ने खिलाड़ियों के वेतन को बढ़ाकर दोगुना कर दिया था, हालांकि खिलाड़ी अभी भी इसे लेकर संतुष्ट नहीं हैं। लेकिन फिलहाल आने वाले दिनों में खिलाड़ियों की सीओए के साथ कोई बैठक की सूचना नहीं है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
अपना दावा पेश करने उतरेंगे सुरेश रैना