गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, Sachin : A Billion Dreams
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2017 (23:57 IST)

'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' महाराष्ट्र में कर मुक्त

'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' महाराष्ट्र में कर मुक्त - Sachin Tendulkar, Sachin : A Billion Dreams
मुंबई। सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' को शुक्रवार को  महाराष्ट्र में कर मुक्त घोषित किया गया। ब्रिटिश फिल्म निर्माता जेम्स अस्र्कीन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म आज ही रिलीज हुई है।
 
राज्य सरकार ने खेल की दुनिया में सचिन के योगदान का सम्मान करने और फिल्म देखने के लिए  सिनेमाघरों में ज्यादा-से-ज्यादा दर्शकों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ही इसे मनोरंजन कर मुक्त करने का निर्णय किया गया है। ब्रिटिश फिल्म निर्माता जेम्स अस्र्कीन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म आज ही रिलीज हुई है।
 
रवि भागचन्दका और कार्निवाल मोशन पिक्चर्स ने संयुक्त रूप से 200 नॉट आउट प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म को ओडिशा, केरल और छत्तीसगढ़ में पहले ही कर मुक्त घोषित किया जा चुका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर की अपूर्वा ने किया सांगली की पहलवान को चित