शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indore, Wrestling Dangal
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मई 2017 (00:54 IST)

इंदौर की अपूर्वा ने किया सांगली की पहलवान को चित

इंदौर की अपूर्वा ने किया सांगली की पहलवान को चित - Indore, Wrestling Dangal
इंदौर की अपूर्वा वैष्णव सांगली की संजना बागड़ी पर दांव लगाते हुए
इंदौर। छावनी के शासकीय स्कूल मैदान पर शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश व अन्य शहरों तथा देश के नामी पहलवानों के मध्य रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली,  जिसमें पुरुष वर्ग की मुख्य कुश्ती में हाल ही में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले एयरफोर्स के अनिल पहलवान ने 6 मिनट के संघर्ष के बाद हरियाणा के सुमित जून पहलवान को अंकों के आधार पर 7-5 से पराजित किया। वहीं महिला वर्ग के रोचक मुकाबले में शहर की अपूर्वा वैष्णव ने सांगली (महाराष्ट्र) की संजना बागड़ी को अपने उम्दा दांव से चित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। 
नगर भाजपा द्वारा आयोजित इस आकर्षक दंगल के अन्य मुकाबलों में परमवीर यादव ने आनंद वर्मा को, सन्नी जाधव ने राजा कुरैशी को, नवीन यादव ने भीम भाट को, केजेस केलोनिया ने सुफियाना पहलवान को, राज वर्मा ने राहुल वर्मा को, बबलू चौधरी ने विक्की चौहान को, विनय चौधरी ने रोहित शर्मा को, कपिल यादव ने हरिओम पुरी पहलवान को, अमन यादव ने रैंचो पहलवान को, गोलू जाट ने मनीष कीर को, विजय पाल ने अंकुश यादव को, यशपाल पहलवान ने प्रवेश पटेल को, ध्रुव वर्मा ने लाखन पहलवान को, प्रथम यादव ने श्रवण कौशल को, तिलक पटेल ने बलदेव यादव को, गौतम पटेल ने रजत मिश्रा को तथा कुशांत यादव ने अमन राठौर को पराजित किया। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर आयोजित इस दंगल के पुरस्कार नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक उषा ठाकुर, सभापति अजय सिंह नरूका, प्रदीप नायर, कल्पेश विजयवर्गीय, अमन मेनन, नानुराम कुमावत के आतिथ्य में वितरीत किए गए। इस दौरान आदित्य दीक्षित, युसूफ कुरैशी, मनोहर यादव, अनुज सोनकर, रफीक बाबा, गौतम यादव, धर्मेंद्र यादव मौजूद थे। 
 
संचालन दंगल के आयोजक मानसिंह यादव ने किया तथा आभार अनोखी सिलावट ने माना। दंगल के सफल पहलवानों को एक लाख रुपए की इनामी राशि के साथ सवा सौ किलो घी भी वितरीत किया गया। यह दंगल अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत मेट पर आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें
अश्विन की फिटनेस पर रहेंगी निगाहें