बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar Imran Khan Twitter Social Media
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जून 2019 (22:08 IST)

सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सोशल मीडिया पर बने मजाक

सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सोशल मीडिया पर बने मजाक - Sachin Tendulkar Imran Khan Twitter Social Media
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक नईम-उल-हक की सोशल मीडिया पर गलत फोटो ट्‍वीट करने के बाद किरकिरी हो गई।
 
नईम ने क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आए इमरान खान की तस्वीर की जगह क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर की फोटो लगा दी। इस पर कैप्शन लिखा- 'पीएम इमरान खान 1969'।
फोटो शेयर करते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर ‍खूब खिल्ली उड़ाई और ट्‍वीट कर उन्हें मजेदार जवाब दिए।


किसी ने इमरान खान की 1969 की तस्वीर शेयर कर उस पर सचिन तेंदुलकर लिख दिया तो और लोगों ने राजनीतिक हस्तियों से लेकर भारतीय क्रिकेटरों की बचपन की तस्वीर पर पाक क्रिकेटरों के नाम वाला कैप्शन डाल नईम-उल-हक का खूब मजाक उड़ाया।

एक यूजर ने  विराट की बचपन की फोटो ट्‍वीट कर उस पर इंजमाम उल हक लिख दिया।

एक यूजर ने बच्चे की ऊबासी लेते हुए तस्वीर लगाते हुए उसे पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज खान बता दिया।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : भारत- अफगानिस्तान क्रिकेट मैच का ताजा हाल