• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yash Bhatia
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जून 2019 (00:49 IST)

यश भाटिया ने अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरे दिन भी ठोंका दोहरा शतक

Yash Bhatia। यश भाटिया ने अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरे दिन भी ठोंका दोहरा शतक - Yash Bhatia
नई दिल्ली। प्रतिभाशाली बल्लेबाज यश भाटिया ने 7वें एस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरे दिन दोहरा शतक बना डाला।
 
कैम्ब्रिज फाउंडेशन स्कूल मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में यश ने 96 गेंदों पर 16 चौकों और 36 छक्कों की मदद से 298 रन बनाए। उन्होंने इससे पहले 80 गेंदों पर 15 चौकों और 27 छक्कों की मदद से नाबाद 240 रन बनाए थे।
 
यह वही मैदान है जिस पर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने अपने स्कूली समय में 2 दोहरे शतक बनाए थे। इस मैदान पर विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज अपने स्कूली दिनों में खेल चुके हैं।
 
यश के 298 रनों की बदौलत एस अकादमी ने 30 ओवरों में 7 विकेट पर 391 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में पुश अकादमी की टीम 20.5 ओवरों में 167 रनों पर सिमट गई। एस अकादमी ने यह मैच 244 रनों के बड़े अंतर से जीता। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भगवा ड्रेस में खेलेगी टीम इंडिया, शमी को मिलेगा मौका