शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yash Bhatia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (01:00 IST)

यश भाटिया ने 80 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करके बना डाले नाबाद 240 रन

Yash Bhatia। यश भाटिया ने अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बनाए 80 गेंदों पर नाबाद 240 रन - Yash Bhatia
नई दिल्ली। प्रतिभाशाली बल्लेबाज यश भाटिया ने 7वें एस अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 80 गेंदों पर नाबाद 240 रन ठोक डाले।
 
यश ने 15 चौकों और 27 छक्कों की मदद से नाबाद 240 रन बनाए। एस अकादमी ने 30 ओवरों में 5 विकेट पर 323 रनों का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में रण स्टार क्लब की टीम 295 ओवरों में 196 रनों पर सिमट गई। जसराज सिंह ने 33 रनों पर 5 विकेट लिए।