रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar calls out fake video on X, expresses concern about misuse of technology
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (15:42 IST)

Deepfake से अब सचिन भी हुए परेशान, ट्विटर पर अपलोड किया Video

फर्जी वीडियो में सचिन को एक Gaming Application की खूबियों के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है

sachin tendulkar
Sachin Tendulkar calls out fake video : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोमवार को उस वीडियो को फर्जी करार दिया जिसमें उन्हें Gaming से जुड़े एक Application (App) का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को आसानी से पैसे कमाने का लालच देता है।
 
इस वीडियो में तेंदुलकर को इस एप्लिकेशन की खूबियों के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता था कि पैसा कमाना इतना आसान हो गया है तथा उनकी बेटी भी इसका उपयोग करती है।
 
सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक तेंदुलकर ने इस वीडियो के साथ संदेश पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता जताई है।
 
Sachin Tendulkar ने सोशल मीडिया मंच X (Twitter) पर लिखा,‘‘ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। 
 
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक (Deepfake) का दुरुपयोग खत्म हो।’’


ये भी पढ़ें
जानिए क्या है BCCI Selector बनने की Qualification?