बाइकर्स के लिए सड़क पर उतरे सचिन तेंदुलकर
हैदराबाद। सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर दर्शा दिया कि वे एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं। सचिन यहां एक ट्रैफिक स्टॉप पर सड़क सुरक्षा कार्यकर्ता के रूप में नजर आए और उन्होंने बाइकर्स को हेलमेट पहनने को कहा।
हालांकि वे इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ सेल्फी खींचने के लिए ज्यादा उत्सुक दिखे। राज्यसभा सांसद तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह कार की पिछली सीट पर बैठे हुए है और बाइकर्स को हेलमेट के बिना गाड़ी नहीं चलाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा है-‘हेलमेट डालो। हर किसी के लिये सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कृपया हेलमेट के बिना दुपहिया गाड़ी नहीं चलाएं।
वीडियो में दो बाइकर्स तब हैरान रह गए जब तेंदुलकर ने उन्हें नियमों का पालन करने के लिए कहा। शुरू में हैरान होने के बाद उनमें से एक ने अपना स्मार्टफोन निकाला और इस महान क्रिकेटर के साथ जल्दी से एक सेल्फी ली। तेंदुलकर की कार उन दोनों से आगे निकलती इससे पहले इस बल्लेबाज ने उनसे कहा कि वादा करो कि आप हेलमेट पहनोगे। यह आपके लिए खतरनाक है। जिंदगी अमूल्य है। क्या वादा करते हो।
इन दोनों युवकों ने तेंदुलकर के सवाल पर कहा- यस सर। कार आगे बढ़ने पर तेंदुलकर ने अन्य मोटर चालकों से नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने का आग्रह किया। यह तेंदुलकर के हाल के हैदराबाद दौरे के दौरान हुआ जब वे यहां इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए आए हुए थे। (भाषा)