बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Run riot from Mohak Kumar in Under 13 cricket tournament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (22:25 IST)

13 साल के मोहक ने 28 चौके, 30 छक्कों की मदद से 125 गेंदो में जड़े 331 रन

13 साल के मोहक ने 28 चौके, 30 छक्कों की मदद से 125 गेंदो में जड़े 331 रन - Run riot from Mohak Kumar in Under 13 cricket tournament
नई दिल्ली: बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज मोहक कुमार के मात्र 125 गेंदों पर 30 छक्कों व 28 चौकों की मदद से बने ताबडतोड 331 रनों की बदौलत डी सी बाल भवन क्रिकेट अकैडमी ने शिक्षा भारती स्कूल, नई दिल्ली में खेले गए ड्रीम चेज़र्स कप अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में इन्द्रप्रस्था अकैडमी को 423 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। तीन अगस्त 2008 को जन्मे मोहक कुमार ने 40 ओवरों के मैच में यह आतिशी पारी खेली।

137 मिनट लंबी चली यह पारी दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी के क्रिकेटर मोहक कुमार ने सोमवार को खेली। कुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

एक बेहद ही कठिन समय पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहक ने टीम को मुश्किल से निकालकर जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। जब वह बल्लेबाजी करने उतरे थे तो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को सिर्फ 5 रनों पर गंवा दिया था।

मोहक के पिच पर आने के बाद संघर्ष कर रही दिल्ली मजबूत स्थिती में पहुंच गई। उनके अलावा विकेटकीपर शिवाई मलिक (67) और आर्यन भारद्वाज (40) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर अपनी टीम को 476  के स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की टीम ने 6 विकेट गंवाए।

जवाब में इन्द्रप्रस्था अकैडमी के मेधांश ने भी 53 गेंदो में 126 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई समर्थन नहीं मिला। इस कारण टीम 17.1 ओवर में 153 रनों पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर : डी सी बाल भवन क्रिकेट अकैडमी 40 ओवरों में सात विकेट पर 576 रन (मोहक कुमार 331, शिवाय मलिक 67 व मेदांश 2/60)। इन्द्रप्रस्था अकैडमी 17.1 ओवरों में 153 रन ( मेदांश 126, वमान 5/29 व यतिन सोलंकी 4/45) ।